Maharashtra Politics: Eknath Shinde ने विज्ञापन से Devendra Fadnavis को किया आउट, दिए संकेत| PM Modi

2023-06-13 6

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने मंगलवार को अखबारों में फुल पेज का विज्ञापन दिया है, जिसकी चारों तरफ चर्चा हो रही है. इस विज्ञापन का शीर्षक है- 'मोदी फॉर इंडिया, शिंदे फॉर महाराष्ट्र'. एक सर्वे का हवाला देते हुए शिंदे को बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की तुलना में सबसे ज्यादा पसंदीदा दिखाया गया है. इस विज्ञापन ने महाराष्ट्र की राजनीति में एक बहस छेड़ दी है.

#PMModi #DevendraFadnavis #EknathShinde #ShivSena #BJP #Maharashtra #Advertisement #IndianExpress #Newspapers #HWNews